रातों रात अचानक बदल गईं टाटा नगर रेलवे स्टेशन की हालत 😲

भ्रष्ट राजनेता और सिस्टम :- 
रातों रात अचानक बदल गईं टाटा नगर रेलवे स्टेशन की हालत 😲
सालों से कचड़े की अंबर अब साइकिल स्टैंड बन चुकी है।
अवैध दुकान हटा दिया गया है।
टूटी हुई रोड नई बन गई है।
कचरे से भरे डिवाइडर अब नए सी चमक रही है।
पान और गुटके की गंदे दागों से भरा दीवार अब कलाकृतियों से चमक रही है।
झाड़ी से भरा रास्ता साफ हो चुका है।
टूटे हुए दीवार खड़ी होकर रंगों से चमक रही है।
ये सब प्रधानमंत्री के आने से पहले हो चुका है। 
15/09/2024 को बन्दे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमशेदपुर आ रहें हैं। 
उसे पहले हमरी भ्रष्ट राजनेता और सिस्टम की फटी पड़ी है। वाह जो सालो से नहीं हुआ वो रातों रात अचानक हो गया है सोचिए आप जनता के शिकायत के वावजूद वे कभी नींद से नहीं जागे। 

0 Comments